लोकदेवता बाबा रामदेव जी | बाबा रामदेव जी का इतिहास | Baba Ramdev ji

  • रामदेव के उपनाम – रामसापीर ( मुसलमान) / रूणेचा रा घणी / पीरो के पीर / कृष्ण के अवतार / साम्प्रदायिक सदभाव लोकदेवता  
  • रामदेवजी तंवर वंशीय राजपूत थे।
  • रामदेव जी का जन्म – उडूकासमेर ( शिव तहसील , बाड़मेर) में भाद्रपद शुक्ल द्वितीया ( बाबा री बीज) को हुआ था।
  • नोट:– बाबा रामदेव जी के जन्म के वर्ष को लेकर इतिहासकरो में मतभेद है लेकिन माना जाता है कि इनका जन्म 14 शताब्दी में हुआ है।
  • रामदेव जी के पिता – अजमल जी
  • रामदेव जी की माता – मैणा दे
  • भाई – वीरमदेव (बलराम के अवतार) रामदेव जी के भाई थे।
  • बहिनें – लाछा बाई , सुगना बाई ( सगी बहनें ) व डाली बाई (मुंहबोली बहन)  यह तीनों रामदेव जी की बहने थी।
  • रामदेव जी की पत्नी – नेतल दे ( दलसिंह सोढ़ा की पुत्री , अमरकोट , पाकिस्तान ) जो अपंग थी।
  • गुरु – बालीनाथ ( इनकी समाधि मसूरिया पहाड़ी जोधपुर में है जहां कुष्ठ रोग का ईलाज होता है ) रामदेव जी के गुरू थे।
  • वाहन –  लीला घोड़ा / नीला घोड़ा
  • पंथ – रामदेव जी ने कामड़िया पंथ चलाया।

बाबा रामदेव जी


रामदेव जी के मंदिर को देवरा कहा जाता है  तथा इनकी ध्वजा को नेजा कहते है जो श्वेत / पांच रंगों की होती है। रामदेव का रात्रि जागरण जम्मा कहलाता है। और बाबा रामदेव जी के मेघवाल समाज के भक्त रिखिया कहलाते है। रामदेवरा में बाबा के दर्शन करने के लिए जाने वाले भक्तो को जातरू कहते है। रामदेव जी के चमत्कारी जीवन गाथाओं का यशोगान पर्चा में होता है ( रानी रूपा ने सर्वप्रथम गाया ) इनकी आस्था में भक्तों द्वारा ब्यावले गीत गाए जाते है।

रामदेव जी के शिष्य – हरजी भाटी , रतना राइका , लक्खी बंजारा , आईजी माता ।

रामदेव जी ने पंच पीपली नामक स्थान पर मक्का से आए 5 पीरो को पर्चा दिया था। मक्का से आए 5 पीरो ने जब रामदेवजी की परीक्षा ली की हम अपने खाना खाने के कटोरे को मक्का में ही भूल आए हैं और हम हमारे ही कटोरे में भोजन करेंगे। तब बाबा रामदेव जी ने उन पांच पीरो के काटोरो को मक्का से यहां ले आए तब इन 5 पीरो ने रामदेव जी को पीरो का पीर कहा। 


मुस्लिम आक्रमणकारियो ने जब भारत के हिंदुओ को मुस्लिम बनाया था। जो लोग मुस्लिमो से डरकर मुस्लिम बने थे। तब रामदेव जी ने शुद्धिकरण आंदोलन चलाया था और इसके तहत हिंदुओ को मुस्लिम से वापिस हिन्दू बनाया गया।

तेरहताली नृत्य – रामदेव जी के मेले पर कामड़ जाति की महिलाओं द्वारा तेरहताली नृत्य किया जाता है। बैठ कर किया जाने वाला यह राजस्थान का एकमात्र नृत्य हैं। इस नृत्य का प्रारम्भ पादरला गांव (पाली) से हुआ था।

रामदेव जी ने बचपन में भैरव नामक क्रूर राक्षक का जो गायों को मारता था , का वध सातलमेर में किया था। रामदेव जी के प्रतीक चिन्ह के रूप में इनके पगलिये पूजे जाते हैं। रामदेव जी राजस्थान के एकमात्र लोकदेवता हैं , जो कवि भी थे। इनकी पुस्तक का नाम चौबीस बाणियां है।

रामदेव जी का मेला – भाद्रपद शुक्ल द्वितीया से भाद्रपद शुक्ल एकादशी तक रूणेचा ( रामदेवरा ) में भरता है। इनका मेला साम्प्रदायिक सदभाव का मेला है। इनके भक्त इन्हें कपड़े का घोड़ा चढ़ाते हैं।

रामदेव जी का प्रमुख मंदिर – रामदेवरा ( जैसलमेर ) यहां स्थित मंदिर का निर्माण महाराजा गंगासिंह ने 1931 ई. में करवाया था।
अन्य मंदिर – बिराठिया ( पाली ) , उडूकासमेर ( बाड़मेर ) , खुंडियावास ( अजमेर ) , मसूरिया पहाड़ी ( जोधपुर ) , सुरताखेड़ा ( चितौड़ ) , कोटड़ा ( बाड़मेर ) आदि। 

1458 ई. में भाद्रपद शुक्ल एकादशी को रामदेव जी ने रूणिचा ( जैसलमेर ) में रामसरोवर की पाल पर समाधि ली। इनसे एक दिन पहले डालीबाई ने समाधि ( जल समाधि ) ली।

रामदेव जी के समकालीन देवता – मल्लीनाथ जी व हड़बू जी

माना जाता है कि मल्लीनाथ जी ने रामदेव जी को पोकरण क्षेत्र जागीर में दिया था , जिसे रामदेव जी ने अपनी भतीजी को दहेज में दे दिया। और इन्होंने नये नगर रूणेचा को बसाया। लोकदेवता हड़बू जी रामदेव जी के मोसेरे भाई थे।

यह भी पढ़े:– गोगा जी की कथा 

रामदेव जी की फड़ का सर्वाधिक वाचन जैसलमेर , बीकानेर , में होता है। नायक या कामड़ जाति के भोपे रावणहत्था वाद्ययन्त्र पर रामदेव जी की फड़ का वाचन करते हैं। सभी लोक देवताओं में सबसे लम्बा गीत रामदेव जी का ही है।

लोकदेवताओ में रामदेव जी एक प्रमुख अवतारी पुरूष थे। समाज सुधारक के रूप में रामदेव जी ने मूर्ति पूजा , तीर्थ यात्रा व जाति व्यवस्था का घोर विरोध किया। गुरु की महता पर जोर देते हुए इन्होंने कर्मो की शुद्धता पर बल दिया। उनके अनुसार कर्म से ही , सदभावना का प्रतीक माना जाता है। इन्होंने हिन्दू मुस्लिम एकता स्थापित करने पर जोर दिया। 

रामदेव जी के वंशज मृतक को दफनाते है।

सुगना बाई – सुगना बाई का विवाह पुंगलगढ़ के परिहार राव किशन सिंह से हुआ।

डाली बाई का मंदिर – रूणेचा मंदिर परिसर में , रामदेव जी की समाधि के पास बना है।

 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ